Assembly Election: एक और महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी, जानिए पुरुष नेता ने क्या कह दिया

Assembly Election

Election:  दो राज्यों में विधानसभा (Assembly Election) का चुनाव हो रहा है। इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। वहीं चुनाव के बीच नेताओं की जुबान भी लगातार फिसल रही है। हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव में जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह विवाद अभी चल ही रहा था कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का एक और मामला सामने आ गया है। यह मामला महाराष्ट्र से है।

Assembly Election: नेताओं के बिगड़े बोल

दरअसल, उद्धव गुट वाली शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी की है। अरविंद सावंत ने शाइना को ‘इंपोर्टेड माल’ कह दिया है। शाइना एनसी पहले बीजेपी में थी। हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वह शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गयी और वह इस पार्टी से मुंबादेवी से उम्मीदवार है।

इस बीच शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए उद्धव गुट वाली शिवसेना के सांसद ने कहा, ‘उसकी हालत देखो। वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गयी हैं। ‘इंपोर्टेड माल’ यहां काम नहीं करता है, केवल ‘असली माल’ यहां काम करता है।’ हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि सावंत का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। लोग उन्हें और उनकी पार्टी को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा, “क्या वह सोचते हैं कि मुंबादेवी की हर महिला ‘माल’ है? आप एक महिला का सम्मान नहीं करते हैं। आप एक सक्षम महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। अब आप पराजित होंगे।’

Assembly Election: झारखंड में भी महिला प्रत्याशी पर अभद्र टिप्पणी

बता दें कि कुछ दिन पहले झारखंड में जामताड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए ऐसी ही अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने सीता सोरेन को ‘रिजेक्टेड माल’ कह दिया था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद इरफान अंसारी ने माफी मांग ली थी।

Assembly Election: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

बता दें कि, झारखंड और महाराष्ट्र में एक साथ विधानसभा (Assembly Election) का चुनाव हो रहा है। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी। वहीं झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: