Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

वाइस चांसलर, मगध यूनिवर्सिटी के खिलाफ AVBP का पुतला दहन

Gaya- वाइस चांसलर, मगध यूनिवर्सिटी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भ्रष्टाचार के

आरोपी मगध यूनिवर्सिटी के वीसी राजेन्द्र प्रसाद का पुतला दहन किया.

बता दें कि मगध यूनिवर्सिटी के वीसी राजेंद्र प्रसाद के आवास पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने

छापेमारी कर करोड़ों रुपया बरामद किया था. लेकिन अब तक वीसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाराजगी वीसी की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से है.

आक्रोशित छात्रों ने मौके पर वीसी का पुतला दहन किया.

मालूम हो कि फरवरी 2021 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह

ने वीसी राजेन्द्र प्रसाद के विरुद्ध डिग्री प्रिटिंग, कॉपी व अन्य सामग्री के खरीद में हेराफेरी का आरोप लगाते

हुए विजिलेंस जांच की मांग की थी. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने कुलपति के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जबकि स्पेशल विजिलेंस की टीम ने मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद,पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के

रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार और अन्य के खिलाफ धारा 120 बी, 420 आईपीसी, पीसी एक्ट 1988 समेत

अन्य धाराओं में 16 तारीख को मामला (केस-संख्या 2/2021) दर्ज किया गया था.

उसके बाद ही कुलपति के ठिकानों पर छापेमारी शुरु की गई.

छात्रों का कहना है कि वीसी राजेंद्र प्रसाद के पास से करोड़ों की बरामदगी के बाद भी

वीसी का गिरफ्तारी नहीं होना सरकार और राज्यभवन के इरादों पर सवाल पर खड़ी करती है.