आरा : आगामी 13 सितंबर 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन के बीच व्यापक प्रचार प्रसार हेतु व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट संख्या एक से प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभारी जिला न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा ने बताया की बैंकों के सहयोग से जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य से विभिन्न वाहनों द्वारा जागरूकता रथ निकाला गया जो पूरे शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइक के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे एवं अधिक से अधिक जनसमुदाय इसका लाभ उठा सकें इसके लिए भी प्रेरित करेंगे।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें – शैलेंद्र कुमार पांडा
प्रभारी जिला न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडा ने आम जनमानस से अपील भी किया कि वे इस लोक अदालत का लाभ उठावें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिला न्यायाधीश द्वारा कुल 16 बेंच का गठन इस बार किया गया है जिसमें सभी तरह के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ अन्य बैंकों के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ रवाना
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights