MUZAFFARPUR: महाकाल सेवा दल की ओर रविवार को फूलों से सजी हुई एक पालकी में महाकाल की शोभा यात्रा आज शहर में निकाली गई.
इस दौरान भक्ति और शक्ति का प्रदर्शन देखने को मिला. एक ओर जहां
महाकाल सेवा दल के एक रंग में रंगे सजे- धजे पदाधिकारी सेवादार और श्रद्धालु सजे रहे.
वहीं भोले बाबा भोले बम- बम , हर-हर महादेव के नारों से पूरा शहर गूंजायमान रहा.
पालकी के आगे श्रद्धा भाव से भक्तगण नाचते गाते और भक्ति से झूमते नजर आए.
वहीं शोभा यात्रा में अब भगवान भोलेनाथ के विभिन्न रूपों को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए.
सिकंदरपुर सिढि घाट पर गंगा आरती के बाद शोभा यात्रा निकाली गई
जो टाबर चौक होते हुए गरिब स्थान मंदिर पहुंची, जहां महाकाल सेवा दल के सदस्यों के द्वारा महाकाल की आरती उतारी गई.
इस दौरान भोले शंभु भोले नाथ हर हर महादेव के जयघोष गूंज उठे।
उज्जैन आधारित अदभुत झांकी देख लोग मंत्रमुग्ध
महाकाल की शोभा यात्रा में उज्जैन से विशेष रूप से बुलवाए गए तासा, नाथ और डमरू मंडली के वादकों ने
महाकाल की शोभा यात्रा की अगवानी की. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठे
और हर हर महादेव के जयकारों का उदघोष करने लगे. इसी दौरान भजनों की स्वरलहरियों
ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया तो इधर शहर में शोभा यात्रा
का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया.
मुजफ्फरपुर के समाहरणालय परिसर से चार शराब की खाली बोतलें बरामद, प्रशासन के उड़े होश



































