भाजपा की सरकार में खनिज के मालिक झारखंड के लोग होंगे- बाबूलाल मरांडी

पाकुड़ः पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संकल्प यात्रा के चौथे दिन महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले जेएमएम आदिवासियों के ही जमीन लूट रहे. साथ ही उन्होंने कहा की हेमंत सरकार में आदिवासी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है.

राज्य के खान खनिज बाहर के लोग आकर लूट रहे

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के खान खनिज बाहर के लोग आकर लूट रहे और झारखंड के लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यों मे पलायन कर रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य के खान खनिज बाहर के लोग आकर लूट रहे और झारखंड के लोग आदिवासी, गरीब रोजगार केलिए हिमाचल प्रदेश जा रहे. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार गरीबों केलिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज को भी बेच दे रही है. कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था, तो प्रधानमंत्री ने किसी गरीब को भूखा सोने नहीं दिया.

ईडी को भ्रष्टाचार इनके का पता चल गया है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को समन किया है. ईडी को इनके भ्रष्टाचार का पता चल गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारवादी,भ्रष्टाचारी सरकार से झारखंड को मुक्त कराने के लिए यह संकल्प यात्रा चल रही है. उन्होंने कहा कि इस लुटेरे मुख्यमंत्री से राज्य को बचाना है, तभी राज्य में विकास होगा. गरीबी, बेरोजगारी दूर होगी. संकल्प यात्रा में यही संकल्प दिलाने आया हूं.

मोदी सरकार ने आदिवासियों को बड़ा सम्मान दिया

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से गांव, गरीब को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा. संथाली भाषा को 8वीं अनुसूची में जोड़ना अटल सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश में 8 आदिवासी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पहली संथाली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को बड़ा सम्मान दिया.

Share with family and friends: