जब मगरमच्छ को मात दे परमा मुसहर ने बचायी अपनी जान

Bagaha– एक किसान को खेती के सिलसिले में हरहा नदी पार करना भारी पड़ गया.  अभी किसान नदी में चंद कदम ही बढ़ा था कि मगरमच्छ ने उसके पांव को अपने जबड़े में पकड़ लिया. गनीमत रही कि किसान के हाथ में लाठी था, किसान ने हिम्मत नहीं खोया और ताबड़तोड़ मगरमच्छ के सर पर वार करने लगा. उसकी चीख सुनकर अगल बगल  में काम करे किसानों की नजर भी उस पर गयी, सभी उसकी मदद के लिए दौड़ और मगरमच्छ के सर कई फावले एक साथ पड़ने लगे. इसके बाद किसी तरह किसान को मगरमच्छ के मुंह से निकाल गया.

हरहा नदी के दोनों ओर किसान करते है खेती

आनन फानन में घायल किसान को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक विनय कुमार ने कहा है कि किसान अभी खतरे से बाहर है. लेकिन जख्म गहरी है. घायल किसान की पहचान परमा मुसहर के रुप में की गयी है. बता दें कि इस इलाके में मगरमच्छ कई बार देखा गया है. और हरहा नदी कोई बड़ी नदी नहीं होकर, दरअसल एक छोटी सा नाला है. इसके दोनों और किसान अपनी खेती करते हैं. अपनी फसल उगाते हैं. यही कारण है कि किसानों का हरहा नदी के पार करते रहते हैं

रिपोर्ट- अनिल सोनी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 16 =