23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

Jamshedpur Fruit  Rate 31-05-22 :आम और लीची ने दी राहत

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के फल मंडी में काफी मात्रा में लीची आने के कारण आज जमशेदपुर के बाजारों में लीची 70-80 रुपया तक बिक रहा हैं.कई  जगहों में तो लीची एक सौ रुपया में डेढ़ किलो बिका रहा हैं. वैसे इस बार लीची बंगाल से ज्यादा जमशेदपुर में उतरा है. बिहार के लिची इस बार नहीं के बाराबर आया हैं. वैसे पर्व में इसका दाम भागने की संभावना थी. लेकिन इस बार 100 रुपया प्रति किलों में दाम आकर रुक गया. वैसे कही कहीं लिची पर्व के दिन भी 80-90 रुपया बिका है.वही बंगाल का लगड़ा (मालदाह) आम बाजार में उतर चुका है. लगड़ा आम भी 80-100 रुपया बिक रहा हैं.वैसे जून के पहले सप्ताह में बिहार और उत्तर प्रदेश से आम आना शुरु हो जाएगा.

फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)

आम सुंदरी -100-120 रुपए

आम बैगनपीली -90-100 रुपए

आम (लंगड़ा बंगाल )-80-100 रुपए(मालदाह)

हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए

लीची – 70-80 रुपए

सेब  – 220-240 रुपए( टाईगर)

शिमला सेब -150-160 रुपए

सेब –   250-260 रुपए (फुजी)

अनार- 180-200 रुपए

माल्टा -110-120 रुपए

केला – 50-60 दर्जन

पीला केला  60-70 दर्जन

कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस

अंगूर- 120-130 रुपए

डाब –  30- 40 रुपए

नारियल 25- 30 रुपए

तरबूज   10-15 रुपए

खरबूजा -70-80 रुपए

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles