बाघमारा अनुमंडल पुलिस को मिली दोहरी सफलता

बाघमारा: बाघमारा अनुमंडल पुलिस के ईस्ट बसूरिया पुलिस को दो आपराधिक मामलों में सफलता हांथ लगी है।जिनकी जानकारी बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधी शुक्रा चौहान,आकाश नोनियां गोधर के निवासी हैं वहीं एक और सुनील चौहान ईस्ट बसूरिया के ही हैं।ईस दौरान इनके पास से बिना नम्बर प्लेट के एक पल्सर को भी जप्त किया गया है।
वहीँ एक अन्य मामला 26 नवम्बर को हुई निचितपुर खटाल निवासी बीरेंद्र यादव के घर गृहभेदन कांड का 24 घण्टे में उद्भेदन कर लिया है।

मामले में दो शातिर चोर राजा भुईयां और विकास बाउरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए,07 नम्बर बड़की बौआ की है घटना,दोनों चोर भी हैं वहीँ के निवासी,उनके निशानदेही पर चोरी गया सामान भी बरामद किया है जिसे वादी ने पहचान भी कर लिया है।इन दोनों चोरों का के पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। सभी पाँच अपराधियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सूरजदेव मांझी का रिपोर्ट

Share with family and friends: