Baghmara: जिले में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कोयला धंधेबाजों द्वारा बम और गोली चलाकर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। हालांकि गोली और बम चलने की अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।
Baghmara: अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, बाघमारा के रामकनाली ओपी क्षेत्र में भूधंसान के खतरे से घबराए ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन के विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कोयला धंधेबाज और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अविलंब कोयला का अवैध खनन बंद हो। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।
अपडेट जारी है…