Highlights
Dhanbad : धनबाद के बाघमारा में धर्माबाँध ओपी अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में दो गुटो में हुई हिंसक झड़प, बमबाजी और गोलीबारी मामले में बड़ी अपडेट निकलकर सामने आया है। घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार इलाके में छापेमारी के साथ-साथ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Baghmara Violence Update : कारू यादव के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश, 300 टन अवैध कोयला जप्त…
Baghmara Violence Update : अबतक 8 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है पर मुख्य आरोपी कारू यादव का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना के चौथे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। आज धनबाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव के गाँव आशाकोठी खटाल बस्ती में अवैध कोयला का बड़ा भंडारण का भंडाफोड़ किया गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad: कोयला माफिया कारू यादव पर किसका हाथ? बघमारा SDPO हमला कांड में अभी भी फरार
Baghmara Violence Update : मुख्य आरोपी कारु यादव अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पुलिस ने इलाके से अबतक लगभग 300 टन अवैध कोयला जप्त कर चुकी है। इसके साथ ही बस्ती में छापेमारी के दौरान एक घर से जिंदा बम और धारदार हथियार भी बरामद किया गया है। जिसके बाद गृहस्वामी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
मधुबन थाना और धर्माबाँध ओपी में अबतक कुल 7 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। करीब 100 से भी ज्यादा आरोपियों के ऊपर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मामले का मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव और उसके समर्थक अभी भी फरार है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर उसकी धर-पकड़ में जुट गई है।
बाघमारा से सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट—