Thursday, September 4, 2025

Related Posts

Giridih: हरकटवा गांव के लिए अंडरग्राउंड रास्ता निर्माण की मांग, बगोदर विधायक ने डीआरएम से की मुलाकात

Giridih: सरिया प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम हरकटवा में रेलवे अंडरग्राउंड रास्ता निर्माण एवं पारंपरिक रास्ता को खुला रखने की मांग को लेकर आज बगोदर विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक नागेन्द्र महतो ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की।

Giridih: लोगों को भारी परेशानी

गौरतलब है कि हरकटवा गांव तीन तरफ से नदी और एक तरफ रेलवे लाइन से घिरा हुआ है। यहां लगभग 1500 लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं। गांव तक आने-जाने के लिए समुचित रास्ता नहीं रहने से ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, शादी-विवाह, मृत्यु संस्कार और खेती-बारी जैसे दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इस रेलखंड का चौड़ीकरण कर चार लाइन बनाया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों का परंपरागत रास्ता बंद हो गया है। यह गांव मुख्यतः खेती-किसानी पर आश्रित है और ग्रामीणों की जमीन रेलवे लाइन के उस पार भी है, जहां प्रतिदिन लोगों को कृषि कार्य और मवेशियों के साथ आना-जाना पड़ता है।

Giridih: विधायक ने की मांग

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक नागेन्द्र महतो ने डीआरएम से पोल संख्या अप 351/19 एवं 351/21 तथा डाउन 351/20 351/22 के बीच स्थायी अंडरग्राउंड रास्ता निर्माण की स्वीकृति देने और पारंपरिक रास्ता को खुला रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे हरकटवा गांव के निवासियों को लंबे समय से हो रही बड़ी परेशानी से राहत मिल सकेगी।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मुखिया सह मंडल अध्यक्ष अजय यादव, सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, भाजपा नेता बब्लू मंडल,मुकेश यादव, चंदन बजरंगी, मो इसराफिल, शतीरुद्दीन यदि लोग मौजूद रहें।

राज रवानी की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe