डिजीटल डेस्क : सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने वाला बरेली निवासी तैयब उर्फ गुफरान नोएडा से गिरफ्तार। गत दिनों मुंबई में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
धमकाने वाले युवक का नाम गुफरान खान उर्फ तैयब है और उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से यूपी के बरेली का निवासी है।
नोएडा के सेक्टर 39 में छिपा था गुफरान खान उर्फ तैयब
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला गुफरान खान के बारे में मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नोएडा में छिपा है। उसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा आई थी और सर्विलांस की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस करते हुए नोएडा के ही सेक्टर 39 इलाके में घेराबंदी की। वहीं से गुफरान की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार गुफरान खान की उम्र 20 साल बताई जा रही है। बीते शुक्रवार को ही उसने जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में आरोपी ने धमकी भरा फोन किया था। जानकारी मिलते ही तुरंत मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी।
जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से मुंबई के निर्मलनगर थाने में शिकायत की गई थी। उसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
व्हाट्सऐप कॉल पर मुंबई के विधायक जीशान खान को गुफरान ने दी थी धमकी
आरोपी गुफरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में सामने आए तथ्यों के हवाले से मुंबई पुलिस ने बताया कि गुफरान द्वारा बताई जा रही कहानियों में से कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। उसके अपराध जगत वाले कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं।
मुंबई पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार को जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय में गुफरान ने फोन कर रुपयों की डिमांड की थी। साथ ही मांगी गई रकम नहीं देने पर विधायक जीशान सिद्दीकी और बालीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
बता दें कि विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की गत 12 अक्टूबर को दशहरे की रात अपराधियों ने हत्या कर दी थी। वारदात को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने अपराधियों ने अंजाम दिया था।
उसके कुछ दिन बाद जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद ही मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई। आरोपी गुफरान ने धमकी वाट्सऐप कॉल के जरिए दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से गफुरान खान के तार जुड़े होने का जताया जा रहा अंदेशा, पूछताछ जारी…
सर्विलांस से शुरू हुई जांच के बाद मुंबई पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी गुफरान खान दिल्ली के निकट नोएडा में छिपकर रह रहा है। उसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम नोएडा पहुंची और सेक्टर 39 इलाके में गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया।
गुफरान उर्फ तैयब बरेली का रहने वाला है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में किसी भी गैंग से आरोपी के कनेक्शन की बात सामने नहीं आई है। हालांकि, पहले ये आशंका जताई जा रही थी कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों का हो सकता है।
आरोपी गुफरान खान उर्फ तैयब को मुंबई पुलिस अपने साथ लेकर मुंबई को रवाना हो रही है। अब आगे की पूछताछ मुंबई की क्राइम ब्रांच करेगी। इस बीचयूपी पुलिस यह पता करने में जुटी है कि क्या उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस आरोपी के बरेली स्थित घरवालों का पता लगा रही है।