बरही Gold-Silver Loot: कार का शीशा तोड़कर 3.5 KG Gold, 95 KG Silver Jewelry और Cash की बड़ी लूट

बरही में ज्वेलरी कारोबारी की कार से 3.5 किलो सोना और 95 किलो चांदी की लूट. चार बदमाश फायरिंग करते हुए फरार. पुलिस ने पकड़ने के लिए एसआईटी बनाई।


बरही Gold-Silver Loot: बरही. बरही चौक में रविवार की रात शहर की अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी लूट को अंजाम दिया गया. जय माता ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार की कार का शीशा तोड़कर चार लुटेरों ने 3.5 किलो सोना, 35 किलो चांदी के जेवर, 60 किलो चांदी और दो लाख रुपये नगद लूट लिए. लूट की कुल कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब कारोबारी अपने भाइयों के साथ दुकान बंद करने की तैयारी में थे.

बरही Gold-Silver Loot: फायरिंग कर फैलाई दहशत, फिर कार का शीशा तोड़कर बैग लूटा

घटना के अनुसार चारों लुटेरे दो मोटरसाइकिल पर आए थे. दुकान के सामने पहुंचते ही उन्होंने हवाई फायरिंग की जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद बदमाशों ने सुरेंद्र कुमार की कार के पिछले दरवाजे का शीशा तोड़ा और उस बैग को उठा लिया जिसमें सोना-चांदी के जेवर और नकद रखा था.


Key Highlights (4–6 Points)

  • बरही चौक में ज्वेलरी कारोबारी की कार से 3.5 किलो सोना और 95 किलो चांदी की लूट

  • चार बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए, आते ही की हवाई फायरिंग

  • कार का शीशा तोड़कर आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार

  • छोटे भाई से बदमाशों की हाथापाई, पिस्टल की बट से घायल

  • कुल लूट मूल्य पांच करोड़ रुपये से अधिक

  • लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन, टेक्निकल सेल सक्रिय


बरही Gold-Silver Loot: छोटे भाई से भिड़ंत, लुटेरे ने पिस्टल की बट से किया हमला

लूट के दौरान कारोबारी के छोटे भाई रविंद्र ने एक लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने पिस्टल की बट से उसके पेट पर वार कर दिया. इससे वह घायल हो गया और लुटेरे तेज गति से मोटरसाइकिल पर फरार हो गए.

बरही Gold-Silver Loot:बरही Gold-Silver Loot:कैसे हुआ जेवरों का स्थानांतरण

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह रविवार को भी वे दोनों दुकानों का जेवर घर ले जाने वाले थे. इटखोरी स्थित उनकी दूसरी दुकान से उनका भाई दीपू कुमार जेवरों का बैग लेकर बरही पहुंचा था. बरही दुकान से भी रविंद्र ने जेवर उसी कार में रखे थे. तीनों भाई शटर बंद कर घर जाने वाले ही थे कि लुटेरों ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया.

बरही Gold-Silver Loot: पुलिस मौके पर, एसआईटी का गठन

घटना की जानकारी मिलते ही बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल और थाना प्रभारी विनोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल की जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि हजारीबाग एसपी के निर्देश पर बरही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है. टीम में सर्किल इंस्पेक्टर, सात दारोगा और टेक्निकल सेल के अधिकारी शामिल किए गए हैं. पुलिस का दावा है कि लुटेरों का सुराग जल्द मिल जाएगा.

दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और जांच कई संभावित एंगलों पर आगे बढ़ाई जा रही है।

Highlights

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img