रांची: अनगडा अंबाझरिया पंचायत के बेलजारा निवासी मुलायम अहीर की हत्या प्रेम-प्रसंग के मामले में हुई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना सोमवार रात की है जब मुलायम कोलकाता जाने से पहले अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।
प्रेमिका के पिता ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और गुस्से में आकर अपने पुत्र के साथ मिलकर मुलायम को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला।
मुलायम की मौत के बाद, डरकर प्रेमिका के परिजनों ने उसकी लाश को चंदवाटुंगरी पंचायत भवन के समीप फेंक दिया। इससे पहले भी प्रेमिका के परिजनों ने मुलायम को समझाने की कोशिश की थी और बेटी से दूर रहने की नसीहत दी थी। लेकिन प्रेमिका मुलायम के साथ शादी करने पर अड़ी थी।
घटना के बाद, प्रेमिका का पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।