New Year 2022 : जश्न से पहले पुलिस की छापेमारी, शराब की बरामदगी के लिए घने जंगलों में की तलाशी

बेगूसराय : नव वर्ष के आगमन में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. 2021 को पीछे छोड़कर इस बार नव वर्ष को स्वागत करने के लिए जिलेवासी आतुर है. स्वागत में किसी तरह का हुड़दंग न हो, इसे देखने के लिए पुलिस का सख्त पहरा भी रहेगा. वहीं नव वर्ष में शराब की खेप तस्करों के द्वारा न हो इसको लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है.

बिहार सरकार की सख्ती के बाद शराब को लेकर बेगूसराय में जिला पुलिस लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. शराब को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार की शाम बखरी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को कहीं से भी शराब की बरामदगी नहीं हुई. तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस घने जंगलों के बीच छापेमारी की और चिन्हित जगहों पर घरों की भी तलाशी ली.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार सरकार के द्वारा सख्ती से शराबबंदी कानून का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस को संदेह है कि नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर माफियाओं के द्वारा शराब बेचने का काम तो नहीं हो रहा है. इसी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट: सुमित

शराब पार्टी में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 2 जवान घायल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =