Friday, August 29, 2025

Related Posts

गया जी में PK की सभा से पहले बवाल, कहा ‘लालटेन में तेल नहीं, सरकार में दम नहीं’

गया जी: गयाजी में जन सुराज की सभा में मंगलवार को ऐसा हंगामा हुआ जिसने माहौल गरमा दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसंडा खेल मैदान में प्रशांत किशोर (PK)  की सभा शुरू होने से पहले ही राजद समर्थक बताए जा रहे युवकों ने जमकर बवाल काटा। झंडे लहराए, पोस्टर फाड़े और कुछ को आग तक के हवाले कर दिया। माहौल इतना बिगड़ा कि पुलिस को एक युवक को हिरासत में लेना पड़ा।

डीएसपी एसके पांडे और इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी दल-बल के साथ मौके पर डटे तो उपद्रवी मैदान से खिसक गए, लेकिन डेढ़ घंटे तक अफरातफरी बनी रही। सभा शाम 4 बजे होनी थी, मगर प्रशांत किशोर करीब ढाई घंटे लेट पहुंचे। इंतजार करती भीड़ पहले ही बेचैन थी, ऊपर से झंडा-फहराने वाले युवकों से भिड़ंत ने तनाव और बढ़ा दिया। मंच के पीछे भी धक्का-मुक्की हुई। हालात ऐसे बने कि लोग रोड़ेबाजी की आशंका जताने लगे और धीरे से खिसकने भी लगे।

यह भी पढ़ें – झाड़ियो में एके-47 का कारतूस, इतनी संख्या में मिली कि पुलिस भी रह गई सन्न…

गनीमत रही कि पुलिस की मौजूदगी में मामला काबू में आ गया। करीब 6 बजकर 20 मिनट पर PK मंच पर पहुंचे। चिर-परिचित तल्ख अंदाज में उन्होंने माइक संभाला और भाजपा-राजद-कांग्रेस तीनों पर निशाना साधा। कहा कि लालटेन है पर तेल नहीं। केंद्र सरकार के पास युवा हैं, पर रोजगार नहीं। बिहार से रोजगार छीन कर फैक्ट्रियां गुजरात में लगाई जा रही हैं। राहुल-तेजस्वी बिहारियों को गाली देने वालों को लेकर घूम रहे हैं।

PK ने नीतीश सरकार को भी आड़े हाथ लिया। बोले कि इतना शानदार काम किया है कि अब जनता मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ रही है। अपने भाषण में पीके ने वही पुराना पैना तंज भी दोहराया चुनाव के समय अगर कोई नेता पैसा दे तो ले लीजिए। यह वही पैसा है जो राशन में चार-पांच किलो अनाज देकर आपसे रिश्वत में वसूला गया। न शिक्षा मिली, न रोजगार और न ही ढंग की स्वास्थ्य व्यवस्था। अब आपको सोचना है कि हमे किसे वोट करना है। ठगने वाले नेता को भी जातीय हिंसा फैलाने वालों को।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   राहुल अगर बब्बर शेर हैं तो NDA के कार्यकर्ता…, बिहारशरीफ में कार्यकर्ता सम्मेलन में…

गया जी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe