Thursday, July 3, 2025

Related Posts

श्रावणी मेले से पहले कांवरियों का जत्था पहुंचा संग्रामपुर, व्यवस्थाओं से संतुष्ट पर कुछ सुधार की उम्मीद

मुंगेर : श्रावणी मेले की शुरुआत में अभी एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन मुंगेर जिले के क्षेत्र तारापुर संग्रामपुर असरगंज में कांवरियों का आवागमन आरंभ हो चुका है। गुरुवार को मनिया धर्मशाला में बेगूसराय जिले के विभिन्न गांवों से आए 400 कांवरियों का एक जत्था दोपहर विश्राम के लिए रुका।

श्रावणी मेले से पहले कांवरियों का जत्था पहुंचा संग्रामपुर, व्यवस्थाओं से संतुष्ट पर कुछ सुधार की उम्मीद

कांवरियों ने बीते मंगलवार को सुल्तानगंज से जल भरकर यात्रा शुरू किए हैं

कांवरियों ने बताया कि वे बीते मंगलवार को सुल्तानगंज से जल भरकर यात्रा शुरू किए हैं। उनका कहना है कि यात्रा की शुरुआत के साथ ही मौसम सुहावना हो गया, जिससे थकान महसूस नहीं हो रही है। यह समूह पिछले 25 वर्षों से लगातार बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करने आता रहा है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की, खासकर मनिया धर्मशाला में की गई व्यवस्थाओं की। इस बार धर्मशाला की छत पर भी पंडाल लगाया गया है, जिससे कांवरिए अपने भीगे वस्त्र सुखाने के साथ आराम भी कर पा रहे हैं। भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई थी।

कांवरियों ने कुछ कमियों की ओर भी ध्यान दिलाया

हालांकि, कांवरियों ने कुछ कमियों की ओर भी ध्यान दिलाया। रंजय कुमार और सीटू कुमार ने बताया कि कई शौचालयों में रंग-रोगन तो कर दिया गया है लेकिन जलापूर्ति अब तक बहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रावणी मेले तक ये समस्याएं दूर कर ली जाएंगी। प्रशासन श्रावणी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। लगातार बढ़ती कांवरियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था और निगरानी को और बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद सरकार की तैयारी के लिए एक परीक्षा के समान है।

यह भी पढ़े : श्रावणी मेला को लेकर DM ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

गौतम कुमार की रिपोर्ट