Friday, August 8, 2025

Related Posts

रेलवे स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट से थर्राया भागलपुर, पुलिस ने संदिग्ध बैग किया बरामद

भागलपुर : नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह बम ब्लास्ट हुआ. बताया जा रहा है कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप गर्ल्स हाई स्कूल के आसपास रेलवे ट्रैक के किनारे एक झाड़ी में पहले से ही बम रखा हुआ था. इसी दौरान एक व्यक्ति वहां कचरा चुनने गया और इसी दौरान कचरे में छिपाकर रख गए बम में धमाका हो गया.

घटना स्थल को देख कर ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने बम को छुपाकर एसएस बालिका इंटर स्तरीय स्कूल की चारदीवारी के किनारे रखा होगा. बम पोल संख्या 309/ 32 और 309/33के बीच एल 34 के पास रखे रेलवे ट्रैक ने नीचे था. वही एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान पुराने लाल रंग की बैग को बरामद किया है.

घटना के करीब 10 घंटे बाद रेल एसपी आमिर जावेद घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. वहीं बम धमाके में मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. भागलपुर के एएसपी सिटी शुभम आर्य ने कहा कि मृतक की पहचान के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. वहीं जीआरपी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर सुरक्षित रखा है.

बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में भी एक शक्तिशाली बम ट्रैक पर रखा हुआ मिला था. वही उसके साथ एक चिट्ठी भी मिली थी. उस चिट्ठी के आधार पर पुलिस ने आतंकी साजिश की आशंका में प्राथमिकी दर्ज की थी. बता दें कि रेलवे मैन ट्रैक से करीब 15 फीट की दूरी पर बम विस्फोट हुआ था.

रिपोर्ट : नंदन कुमार झा

पुलिस ट्रेनिंग कैंप के गेट के पास ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe