भोजपुर: भोजपुर में मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जम कर हंगामा किया वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव की है जहां बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी सुमित सिंह के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह नवादा के केजी रोड मोहल्ले में अपना मकान बना कर रहता था और स्टेशन रोड त्रिभुआनी कोठी के पास मोबाइल दुकान था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची जहां आक्रोशित लोग भी पहुंच गए और जम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और लोगों का कहना था कि जब तक पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक शव यहां से उठने नहीं देंगे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह भी आरा सदर अस्पताल पहंचे और पुलिस से अपराधी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने भोजपुर के एसपी से बात कर मामले में जल्द और सख्त कार्रवाई की भी मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, नगर थानाध्यक्ष देवराज राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करवाया।
यह भी पढ़ें- Oil Tanker से भी होती है शराब तस्करी, मद्य निषेध विभाग ने…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
Bhojpur Bhojpur Bhojpur
Bhojpur
Highlights