धनबादः लंबित म्यूटेशन के मामलों और राजस्व वसूली में पिछड़ने वाले अंचल अधिकारी पर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन किस्पोट्टा काफी नाराज दिखीं. दरअसल आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची है. इस दौरान समाहरणालय में राजस्व की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कई कड़े दिशा निर्देश दिए है. साथ ही अंचल अधिकारियों को म्यूटेशन संबंधित लंबित मामलों का निपटारा करने, उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गैराबाद सरकारी जमीन का सीमांकन कर सरकारी बोर्ड लगाने और राजस्व वसूली में नहीं पिछड़ने का निर्देश दिया.
मामलों को संजीदगी के साथ समय पर डिस्पोजल करने का निर्देश
आयुक्त और उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि रिव्यू के दौरान बहुत सारी कमियां पाई गई थी. जिसको लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. जमीन जायदाद से जुड़े सभी मामलों को संजीदगी के साथ-साथ समय डिस्पोजल का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व कर्मचारी के माध्यम से सरकारी जमीन की पहचान कर उसका सीमांकन करवाने एवं उसका अतिक्रमण न हो इसके लिए निगरानी का निर्देश दिया गया है. अगर कोई कर्मी अथवा पदाधिकारी सरकारी जमीन को गलत तरीके से म्यूटेशन करने में संलग्न पाया गया तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.