Big Breaking- गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे नाव पलटने से डूबे, दो को स्थानीय लोगों ने निकाला, तीन की तलाश जारी

गंडक नदी में नहाने गए पांच बच्चे नाव पलटने से डूबे

Motihari– पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में गंडक नदी में नाव पलटने से पांच लोगों के डूबने की खबर आयी है.

स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को नदी से निकाला गया है, बेहोशी की हालत में दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जबकि अभी भी तीन बच्चे लापता बताये जा रहे हैं. बच्चों की तलाशी में गोताखारों की टीम जुटी हुई है.

प्रशासनिक अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम का देरी से पहुंचने से लोगों में आक्रोश है.

बताया जा रहा है कि कढ़ान गांव के कुछ बच्चे नदी में स्नान करने गए थे. उसी दौरान पांचों बच्चे नाव पर सवार हो कर नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ, नाव के पलटे ही सभी बच्चे नदी में डूब गए.

नदी के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने डूब रहे लड़कों में से दो को बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की जबकि तीन अभी भी लापता है.

नदी से निकाले गए बच्चों में 16 वर्षीय प्रभात कुमार, 15 वर्षीय आलोक कुमार जबकि लापता बच्चे की पहचान 17 वर्षीय मिथलेश कुमार, 14 वर्षीय कृष्णा कुमार और 15 वर्षीय आदित्य कुमार के रुप में हुई है.

लापता  युवक आदित्य मोतिहारी स्थित शांति निकेतन विद्यालय का वर्ग आठवीं का छात्र है, वह होली के अवसर पर कढ़ान गांव निवासी शिवजी राय के पास आया हुआ था, एक अन्य लापता मिथलेश कुमार उर्फ सूरदास अंधा है.

बेतिया से पहुंची एनडीआरएफ की टीम लापता बच्चों की तलाश में जुटी हुई है. प्रशासिक अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − five =