जमशेदपुर में मनोहरपुर का लाल रामदेव महतो शहीद
जमशेदपुर जिला पुलिस टाइगर मोबाइल जवान रामदेव महतो गोली चालन की एक घटना में शहीद हो गए हैं.
रामदेव महतो मानगो में गोली चलने की सुचना पाकर अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे.
उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए भरी सड़क में अपराधी को धर दबोचा था.

लेकिन इसी बीच अपराधी ने उनपर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए.
उन्हें जमशेदपुर टीएम्एच ईलाज के लिए लाया गया था.
लेकिन ईलाज के दौरान वे वीरगति को प्राप्त हुए.
मनोहरपुर के बेटे की जमशेदपुर में शहीद होने की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर दौड़ गयी है.
मनोहरपुर तरतरा गांव निवासी शहीद रामदेव महतो के पिता का नाम नितेनचन्द्र महतो है.
पिता खेतीबाड़ी कर गुजर बसर करते हैं. बेटे के शहीद होने की खबर से घर में मातम पसर गया है.
मालूम रहे की मानगो में चल रही अंधाधुंध फायरिंग के बीच उन्होंने अपराधियों को पकड़कर सड़क
पर चल रहे निर्दोष कई लोगों की जान बचाने का साहसिक कार्य किया.
लेकिन अफ़सोस इस जांबाजी में हमने अपना एक वीर बेटा खो दिया.
Highlights