BIG BREAKING Lohardaga : आजसू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर भगत का निधन, संदिग्ध स्थिति में घर में हुई मौत

गंभीर हालत में कमल किशोर भगत की पत्नी को किया गया रिम्स रेफर

लोहरदगा : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. मृत्यु की सूचना पर घर के लोगों ने 11ः00 बजे कमल किशोर भगत के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा कि उनकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई है. वहीं कमल किशोर भगत की मृत्यु हो गई.

आनन-फानन में घर के परिजनों ने दोनों लोगों को सदर अस्पताल ले गए, जहां पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की मृत्यु की पुष्टि डॉक्टरों ने की. वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे लोहरदगा में शोक की लहर है.

बताया जा रहा वे काफी दिनों से वे बीमार चल रहे थे, कुछ ही दिनों पहले अस्पताल से ठीक होकर लौटे थे. अभी वे फिर से राजनीति में सक्रिय हो ही रहे थे कि इस तरह संदेहास्पद स्थिति में मौत से सबको संशय में डाल दिया है.

कमल किशोर भगत के आकस्मिक निधन से झारखंड को क्षति- लंबोदर महतो

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के आकस्मिक निधन से सिर्फ पार्टी को ही नहीं पूरे झारखंड को क्षति पहुंची है. कमल किशोर भगत की पहचान एक आंदोलनकारी के तौर पर थी. झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनका अहम योगदान रहा था. उनकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई है इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बताया अपूर्णीय क्षति

कमल किशोर के मौत से झारखंड की जनता के साथ अन्य नेता भी सदमे हैं. कमल किशोर का निधन आजसू पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके मौत से ना केवल पार्टी बल्कि पूरे राज्य में शोक है. कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया और उनके परिवार के लिए दुख जताया.

रिपोर्ट : दानिश

महाधिवेशन की तैयारी को लेकर आजसू ने की पदाधिकारियों की घोषणा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =