पटना : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एकदिवसीय बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं। साथ ही साथ पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बने नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे। पटना-सासाराम फोरलेन की सौगात बिहारवासियों को देंगे। सासाराम के बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सम्राट चौधरी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज आएंगे और उसी दिन सासाराम – पटना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। साथ चौसा पावर प्लांट का उद्घाटन होगा। वहीं पटना के एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह जानकारी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी। बता दें कि आज प्रधानमंत्री के 30 मई को बिक्रमगंज दौरा की तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय झा, बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी बिक्रमगंज पहुंचे है। इनलोगों ने तैयारी का जायजा लिया। सम्राट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री का यह महत्वपूर्ण दौरा है। इस दौरान आयोजित पीएम के कार्यक्रम में कैमूर, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद के आसपास के जिला के कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे।


यह भी पढ़े : ‘देश के सुनहरे भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी की जरूरत’
यह भी देखें :
महीप राज और सलाउद्दीन की रिपोर्ट की रिपोर्ट
Highlights