वाराणसी सीट : लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी के नॉमिनेशन में बीजेपी सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री तीसरी बार वाराणसी सीट से जीतकर हैट्रिक बनाएंगे।
आपको बता दें कि जिस समय पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन कर रहे थे। तब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगाम, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पूरी, पवन कल्याण, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति कुमार पारस और भूपेंद्र चौधरी सहित कई दिग्गज कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे।
वहीं सीएम नीतीश कुमार को पीएम मोदी के नामांकन में जाना था लेकिन अपने परम मित्र व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन को लेकर अपना सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इसलिए वो नहीं गए। साथ ही उनका थोड़ा तबीयत भी ठीक नहीं है।
वाराणसी सीट – पीएम मोदी नामांकन से पहले वाराणसी के काल भैरव में किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार नामांकन करने से पहले वाराणसी के गोदवलिया स्थित काल भैरव के दर्शन किए। इसके बाद वह नॉमिनेशन करने कलेक्टर ऑफिस के लिए निकल गए।
यह भी पढ़े : PM मोदी आज करेंगे नॉमिनेशन, शाह, राजनाथ, नीतीश सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope