BIG BREAKING :  सिदगोड़ा में युवक की गोली मार कर हत्या

जमशेदपुर।

बुधवार की शाम सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर एक  युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है.

मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह के रुप में की गई हैं. घटना को अंजाम अपराधियों सिदगोड़ा के शिवबगान स्थित मनप्रीत सिंह के घर में दिया.

बताया जाता हैं कि मृतक मनप्रीत सिंह अपने घर में बैठा था.

शाम को तीन से चार की संख्या में युवक घर में घुसे और मनप्रीत सिहं पर ताबड़ तोड़ गोली चला दी.

इस दौरान  उन अपराधियों के द्रारा मनप्रीत के मां के साथ  मारपीट भी गई। वही गोली मारने के बाद सभी फऱार हो गए.

आनन फानन में स्थानिय लोगो की मदद से मनप्रीत को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया .

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़े – Jamshedpur News : भाजपा नेता के पुत्र का अपहरण प्रयास

वही घटना की सुचना के बाद एस एस पी डॉ तमिव वाणन, जमशेदपुर सिटी एस पी के विजय शंकर और थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट

गए हैं।

वही पुलिस मनप्रीत के शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं।

.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + one =