AURANGABAD में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन आईईडी बरामद

AURANGABAD

औरंगाबाद: औरंगाबाद में नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर बिहार पुलिस और सीआरपीएफ ने पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट की साजिश को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के जंगली इलाकों में लंगूराही पहाड़ी से सुरक्षाबलों ने तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बरामद विस्फोटक बहुत ही शक्तिशाली है और अत्यंत घातक भी है।

तीनों विस्फोटक का वजन करीब तीन किलों है। मौके पर पहुंच कर बम निरोधक दस्ता ने उसे डिफ्यूज कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में अशांति और दहशत फ़ैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट किया था। जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आईईडी बम बरामद की गई है। सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है। अभी नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- HUSBAND 3 वर्षों से काट रहा हत्या की सजा, महिला को पुलिस ने बरामद किया जिंदा

AURANGABAD AURANGABAD AURANGABAD

AURANGABAD

Share with family and friends: