औरंगाबाद: औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की है। विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार प्रजापति पर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप छात्रों की लगाया है।
छात्राओं के द्वारा आरोप लगाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर स्कूल का घेराव किया। स्कूल परिसर का घेराव करते हुए देख प्रधानाध्यापक ने स्कूल के मुख्य दरवाजा को बंद कर दिया लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीण आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। छात्र के अभिभावक ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध टंडवा थाना में मामला दर्ज कराया है।
टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हंगामा किये जाने सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Police ने लूटपाट करने वाले मामा भांजा गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे…
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad Aurangabad
Aurangabad