मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के ढाका और अरेराज सहित कई थानों में भारी मात्रा में देसी शराब बनाने वाले सामग्री और देशी शराब को बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4900 लीटर देशी और 100 लीटर विदेशी शराब को पकड़ा है। अरेराज के गंडक दियारा इलाके में काफी मात्रा में ड्राम में रखे शराब शराब को पकड़ा है। वहीं कई शराब भट्ठियों को भी नष्ठ किया है। मोतिहारी पुलिस का लगातार शराब माफिया के खिलाफ में एक्शन जारी है। इसी को लेकर गुप्त सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देसी शराब की बड़ी खेप को पकड़ते हुए चार शराब तस्कर और कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : ‘शराब तस्कर व उत्पाद पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है शराब का अवैध धंधा’
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट