बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इनमें कई पूर्व विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं।
Bihar Election 2025 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पार्टी ने 27 नेताओं को 6 वर्षों के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
राजद की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि निष्कासित नेताओं पर पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने, विरोधी दलों को समर्थन देने और दल-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
Key Highlights:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद की बड़ी कार्रवाई
27 नेताओं और पूर्व विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
विधायक छोटे लाल राय, रीतु जायसवाल, राम प्रकाश महतो समेत कई नाम शामिल
प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर जारी हुआ आदेश
पत्र में अनुशासनहीनता और विरोधी दलों के समर्थन के आरोप
Bihar Election 2025:
राजद प्रदेश कार्यालय से जारी आदेश पर प्रदेश नेतृत्व की मुहर लगी है। आदेश में कहा गया है कि प्राप्त शिकायतों और प्रमाणों के आधार पर पार्टी संविधान के अनुसार इन नेताओं को निष्कासित किया गया है।
📋 निष्कासित प्रमुख नेता:
छोटे लाल राय (विधायक), परसा
रीतु जायसवाल, परिहार
राम प्रकाश महतो (पूर्व विधायक), कटिहार
अनिल सहनी (पूर्व विधायक), मुजफ्फरपुर
सरोज यादव (पूर्व विधायक), बक्सर
गणेश भारती (पूर्व विधान पार्षद), मुजफ्फरपुर
मो. कामरान (विधायक), गोविंदपुर
अनिल यादव (पूर्व विधायक), नरपतगंज
अखया लाल यादव (पूर्व प्रत्याशी), बिशरिया
राम सखा महतो (जिला प्रधान महासचिव), चेरिया बरियारपुर
…सहित कुल 27 नेता और पदाधिकारी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, ये सभी नेता आगामी चुनाव में स्वतंत्र रूप से या अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में सक्रिय थे। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कठोर कदम उठाया है।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि —
“पार्टी अनुशासन और निष्ठा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी नेता पार्टी लाइन से हटकर काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
इस कार्रवाई के बाद राजद ने यह साफ संदेश दिया है कि चुनाव से पहले ‘डिसिप्लिन फर्स्ट’ नीति पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Highlights
















