BIHAR के मंत्री दिलीप जायसवाल ने अररिया के सांसद को मिलकर दी बधाई

BIHAR

नई दिल्ली: बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने दिल्ली स्थित अररिया के नव निर्वाचित सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर शनिवार को जाकर जीत की बधाई दी। बिहार सरकार के मंत्री के साथ अररिया भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सीमांचल का एकमात्र अररिया लोकसभा सीट पर ही एनडीए की तरफ से भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

सीमांचल में भाजपा के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट थी और भाजपा आलाकमान ने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अररिया से उम्मीदवार बनाया था। प्रदीप कुमार सिंह पार्टी के आलाकमान के फैसले पर खड़े उतरे। बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल के लिए भी अररिया प्रतिष्ठा की सीट थी, जिसके लिए उन्होंने एड़ी चोटी एक कर दिया था।

मंत्री दिलीप जायसवाल लगातार तीन बार से बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकायों का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। ऐसे में जब बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पहुंचे तो प्रदीप कुमार सिंह ने भी उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि लगातार तीसरी बार भारत जैसे गणराज्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

उनके नेतृत्व में भारत विश्व मानस पटल पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।उन्होंने कहा कि सीट भले ही कम हुआ हो लेकिन देशवासियों का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बढ़ा है। यही कारण है कि ओडिशा और आंध्रप्रदेश में एनडीए को अपार कामयाबी मिली।

118 जांबाज देश को हुए समर्पित, गया में पासिंग आउट परेड आयोजित

https://youtube.com/22scope

राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट

BIHAR BIHAR BIHAR

BIHAR

Share with family and friends: