27 नवंबर को होगी आधिकारिक घोषणा
पटना : उमेश कुशवाहा निर्विरोध जदयू प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. इसकी जानकारी
जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन हुआ. केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुए.
उमेश कुशवाहा ने नामांकन किया, किसी और के नामांकन नहीं किए जाने पर वह निर्विरोध चुने गए हैं.
जिसकी अधिकारिक घोषणा कल राज्य परिषद की बैठक में हो जाएगी.
राज्य परिषद की बैठक कल यानी 27 नवंबर को सुबह 11ः00 बजे से होगी.
उमेश कुशवाहा ने सीएम नीतीश और ललन सिंह का जताया आभार
इससे पहले जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उमेश कुशवाहा ने नामांकन किया.
इनके प्रस्तावक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बने. प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद उमेश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आभार जताया.
उमेश कुशवाहा जदयू प्रदेश: 27 नवंबर को राज्य परिषद की होगी बैठक
उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुझ जैसे कार्यकर्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया. दोबारा मुझे प्रदेश अध्यक्ष के लिए पार्टी ने उम्मीदवार बनाया, इसके लिए सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं. बता दें कि 27 नवंबर को राज्य परिषद की बैठक होगी और उसी दिन नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी.
उमेश कुशवाहा जदयू प्रदेश: नीतीश कुमार को उम्मीद के साथ देख रहा पूरा देश
उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ सामाजिक विकास का नींव रखी है. हर दिन नया आयाम देने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार को पूरा देश एक उम्मीद के साथ देख रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार से जितनी शक्ति की जरूरत होगी हम सभी मिलकर उन्हें देंगे. देश में विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उनकी सफलता के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाएंगे.
बीजेपी के आरोपों पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी को आदर और सम्मान किया जाता है. सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है. यही हमारी पार्टी की खूबसूरती है.
रिपोर्ट: प्रणव राज