Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

एसडीएम ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

डीएम को सौपेंगे रिपोर्ट

कैमूर (भभुआ) : मोहानिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल के सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया.

जहां निरीक्षण में पाए गए कमियों को जल्द पूरा कराने का अश्वासन दिया.

जांच के दौरान भोजन के अमाउंट का रजिस्टर में नहीं दिखाया गया.

इस पर एसडीएम ने डीएम से शिकायत की बात कही,

और कहा कि जांच की रिपोर्ट देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए कैमूर डीएम के निर्देश पर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई, ऑक्सीजन प्लांट, बेड कितने हैं, गार्ड कितने हैं और कितने ड्यूटी पर तैनात हैं, साथ ही कितने डॉक्टरों की अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी है. इन सभी मुद्दों पर जांच की गयी है.

एसडीएम ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

अस्पताल में हुआ है घोटाला- एसडीएम

जहाँ उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई फाइलों और कई रजिस्टरों की भी जांच की गयी. साथ ही शिकायत मिली थी कि भोजन में गड़बड़ी हो रहा है. क्योंकि मरीजों को जितना खाना नहीं मिलता उससे ज्यादा का बिल पास कराया जाता है. जब जांच के लिए रजिस्टर मांगा गया तो, अस्पताल के अधिकारियों ने मुझे वो रजिस्टर नहीं दिखाया. जिससे साफ पता चलता है कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

हालांकि एसडीएम ने मीडिया के सामने कुछ खुल कर नहीं बोले, लेकिन उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे जो जांच करना था वो कर लिया है. मैं इस जांच में सभी का रिपोर्ट डीएम को दूंगा. उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: देवव्रत

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...