Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NDA की पटना में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, BJP-JDU में कुछ सीटों पर सहमति नहीं

पटना : पटना से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच कुछ सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई सीटों पर मतभेद बने हुए हैं,...

बेतिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम, फायर ब्रिगेड कर्मी सहित 3 झुलसे

बेतिया गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मचा कोहराम , फायर ब्रिगेड कर्मी सहित तीन झुलसे बेतिया : बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र मे गैस सिलेंडर ब्लास्ट से कोहराम मच गया है। अहले सुबह होटल में आलू उबालने के दौरान गैस रिसाव होने से आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग की चपेट में एक किराना दुकान सहित दो होटल आ गए। जिससे भारी क्षति की संभावना है।घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुटी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई है। आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन दस्ता का एक सिपाही अवनीश...

Breaking: झारखंड कैबिनेट बैठक की बदली डेट, जानिए अब कब होगी

रांची. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन यह बैठक अब कल यानी 14 अक्टूबर को होगी। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा औपचारिक सूचना जारी की गई है। बैठक का आयोजन रांची स्थित झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) में अपराह्न 3:00 बजे से होगा।झारखंड कैबिनेट बैठक की अधिसूचना जारी राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 'रांची-मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार, दिनांक 14 अक्टूबर को अपराह्न 03:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन...

बिहार का आर्थिक उड़ान तय, इसी महीने शुरू होगा एक और एयरपोर्ट

बिहार में हवाई कनेक्टिविटी का ‘टेक-ऑफ’! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट। 2 लाख से 57 लाख पहुंची हवाई यात्रियों की संख्‍या, बिहार सरकार ने रखा है इतने करोड़ का लक्ष्‍य। 20 सालों में बिहार के हवाई यात्रियों की संख्‍या में 28.5 गुना से ज्‍यादा की बढ़ोतरी। अगल दो सालों में चालू हो जाएंगे छह और नए एयरपोर्ट, खबर में देखिए क्‍या आपके जिले का भी नाम है!

पटना: देश के पिछड़े राज्यों में गिना जाने वाला राज्‍य बिहार, अब आसमान की ऊंचाई छूने को तैयार है। फिलहाल बिहार के तीन राज्‍यों पटना, गया और दरभंगा सहित तीन एयरपोर्ट हैं। जल्‍द ही पूर्णिया को भी एयरपोर्ट मिलने वाला है। इसके बाद बिहार में कुल चार एयरपोर्ट हो जाएंगे। अगस्‍त महीने में राज्‍य हवाई कनेक्टिविटी की उड़ान भरने वाला है। पूर्णिया को एक इस माह एक और एयर पोर्ट मिलने की संभावना है।

हवाई यात्रियों की संख्‍या में 2209 फीसद बढ़ी!

बिहार सरकार कहना है कि बिहार में तेजी हवाई यात्रियों की संख्‍या बढ़ी है। बीते 20 सालों में बिहार में हवाई यात्रियों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसका नतीजा है कि केंद्र सरकार और भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण काफी उत्‍साहित है। केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत बिहार के अन्‍य जिलों को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

सरकार के आंकडे के मुताबि‍क जहां, 2005 में पूरे बिहार में महज 2 लाख 47 हजार लोग हवाई यात्रा करते थे, वहीं आज यह संख्या 57 लाख के पार पहुंच चुकी है। हवाई यात्रियों का यह आंकड़ा बिहार के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। हवाई यात्रियों की संख्‍या में 28.5 गुना का इजाफ हुआ।

2 करोड़ हवाई यात्रियों का लक्ष्‍य!

बिहार सरकार की ओर से अगले दो सालों में यहां के हवाई या‍त्रियों की संख्‍या को दो करोड़ तक ले जाने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस पर बिहार सरकार और एयरपोर्ट आथॉरिटी और इंडिया की ओर से एमओयू भी साइन किया गया है। बिहार में अगले दो सालों के भीतर छह और एयरपोर्ट के विकास के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर किया जा चुका है। इनमें मधुबनी, बीरपुर (सुपौल), मुंगेर, वाल्‍मिकी नगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल है। पहले फेस के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये को मंजूरी भी दी जा चुकी है। ताकि बिहार के लोगों को सस्‍ती हवाई सेवा उपलब्‍ध की जा सके।

आर्थिक उड़ान तय

राज्य के उद्योग विभाग के अवर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह का कहना है, “बिहार में हवाई कनेक्टिविटी जितनी मजबूत होगी, उतनी ही राज्य की अर्थव्यवस्था की उड़ान ऊंची होगी। इससे बिहार के उत्पादों को देश-दुनिया में पहुंचाना न केवल आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी।” उन्‍होंने ये बात बिहारअक्षय ऊर्जा 2025 नीति के उद्घाटन के दौरान कही थी।

बताते चलें, भागलपुर का जर्दालु आम, कतरनी चूड़ा, हाजीपुर का चिनिया केला, मिथिला का मखाना, नालंदा का मगही पान, सिलाव का खाजा, मनेर का लड्डू, चंपारण का मर्चा चूड़ा अपनी विशेष पहचान रखता है। बिहार के ये उत्‍पाद देश ही नहीं, विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। मजबूत एयर कनेक्टिविटी इन उत्पादों की वैश्विक पहचान को सशक्त बनाने में मददगार साबित होगी।

राज्य को चाहिए ‘उड़ान’ की रफ्तार

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने का यह प्रयास आधारभूत संरचनाओं का विकास किया है। अब जबकि रेल और सड़क के बाद हवाई संपर्क भी पंख फैला रहे है, तो इसमें कोई दो राय नहीं कि बिहार अब सिर्फ जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान में भी छलांग लगाने को तैयार है। जिसका प्रमाण है कि बिहार में अगले दो साल में लगभग एक दर्जन हवाई अड्डे होंगे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  RJD का चरित्र हो रहा प्रमाणित, गुरु प्रकाश ने कहा भाई वीरेंद्र की बातें पड़ेंगी भारी…

Related Posts

दूसरे चरण के मतदान के लिए 122 सीटों पर नामांकन की...

दूसरे चरण के मतदान के लिए 122 सीटों पर नामांकन की अधिसूचना आज होगी जारी, मतदाता जागरूकता के लिए पटना जिला प्रशासन ने निकाली...

Bihar Weather Update 13 Oct 2025

Bihar Weather Update 13 Oct 2025 -पटना, 13 अक्टूबर 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बिहार में मॉनसून की विदाई अब...

Big Breaking : NDA गठबंधन में सीट फॉर्मूला तय, सीटों का...

दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही दोनों गठबंधनों में सीटों को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच अभी थोड़ी देर पहले...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel