निरसा:-निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बिरसा मुंडा की जयंती पर केएसजीएम कॉलेज परिसर में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा भगवान बिरसा मुंडा एक युवा स्वतंत्रता सेनानी थे. जिन्हें ब्रिटिश शासन के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए याद किया जाता रहेगा. बिरसा मुंडा धर्मान्तरण, शोषण और अन्याय के विरुद्ध सशस्त्र क्रांति का संचालन करने वाले महान योद्धा थें. बिरसा मुंडा की गणना उन महान क्रांतिकारियों में की जाती है जिन्होंने आदिवासियों को संगठित कर अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष किया. देश और समाज उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.
रिपोर्ट-संदीप कुमार शर्मा