32.8 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

रैयतों ने एनटीपीसी का कामकाज कराया बन्द

इटखोरी : रैयतों ने एनटीपीसी का सम्पूर्ण कामकाज बन्द करा दिया है. एनटीपीसी प्रबंधन से अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलित रैयतों का आंदोलन जारी है.  तीन सूत्री मांगों को लेकर रैयतों का प्रतिनिधिमंडल लगातार तीसरी बार आमरण अनशन पर बैठ गया है. अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अड़े रैयत पिछले दो दिनों से आमरन अनशन पर बैठे हैं. इस बीच सोमवार को आक्रोशित भू-रैयत समेत विस्थापित 6 गांव के बच्चों ने भी एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एनटीपीसी का सम्पूर्ण कामकाज बन्द करा दिया.

रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन रैयतों को झूठा आश्वासन देकर ठगने का काम कर रही है. रैयतों ने बताया कि जब तक एनटीपीसी प्रबंधन मुआवजे का भुगतान नहीं करेगी तब तक एनटीपीसी का कामकाज चालू नहीं होने दिया जाएगा. अनशन पर बैठे रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी प्रबंधन जल्द से जल्द मांगों को पूरा करे तभी रैयत अनशन और धरना समाप्त करेंगे.

रिपोर्ट : रवि

Aurangabad-एनपीजीसी की तीसरी यूनिट से भी बिजली उत्पादन शुरू

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles