Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

रूपेश पाण्डेय के परिवार से भाजमो अध्यक्ष ने की मुलाकात, कहा- साजिश के तहत हुई हत्या

हजारीबाग : बरही प्रखंड के नईटांड़ गांव में रूपेश पाण्डेय के शोक संतप्त परिवार से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष ने मुलाकात की और ढांढ़स बंधाया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजमो के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि एक पूर्व सुनियोजित ‘मॉब लिंचिंग’ की साजिश के तहत रूपेश पांडेय की नृशंस हत्या की गई है. इस जघन्य घटना को अंजाम दिये एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर गया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने 27 नामजद अपराधियों में से मात्र 5 को ही गिरफ्तार कर सकी है, जिसमें तीन नाबालिग है. नामजद होने के बाद भी पुलिस दोषियों को पकड़ने में जिस तरह से उदासीनता बरत रही है, उससे पता चलता है कि राज्य सरकार और प्रशासन इस पूरे मामले में तुष्टिकरण की राजनीति अपना रही है.

तिवारी ने कहा कि यदि सभी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. राज्य के सभी जिला समाहरणालयों, सभी थानों के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी. राज्य सरकार रूपेश पांडेय के परिवार को मुआवजा दे. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है. मौके पर त्रिपुरारी ठाकुर, दिलीप महतो, राजेन्द्र प्रसाद, सुमित उपाध्याय, रौशन कुमार, मनजीत प्रधान, ओमप्रकाश चौबे, मंगल सिंह, रेवल साव, सुरेश साव, अर्जुन, राजीव रंजन सिंह, अशोक ठाकुर, रामदेव पांडे, शिवानीलता, मनोज सिंह मौजूद रहे.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe