रांची. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की है।
इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा, ‘जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है कि नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया। मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार @ bjp jhark को जलाकर भस्म कर देगी। साथ में उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जला कर राख कर दूंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सीता मां के एक एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापिस लें।’
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का बयान को पोस्ट करने से सनातन धर्म को मानने वालों लोगों को घोर धार्मिक आघात पहुंचा है और साथ ही सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का हर संभव प्रयास किया गया है। उक्त घटना न सिर्फ प्रभु श्रीराम को मानने वाले पर आघात है, बल्कि वर्तमान में देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता का भी उलंघन है।
गौरतलब है कि गांडेय विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन महागठबंधन की उम्मीदवार भी है। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुधीर श्रीवास्तव, न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा एवं अधिवक्ता बिपिन कुमार ने यह भी मांग की है कि जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो एवंउन्हें तत्काल प्रभाव से चुनाव प्रचार प्रसार से दूर रहने का आदेश दिया जाए।
Highlights