Saturday, July 12, 2025

Related Posts

गयाजी में ताजिया जुलुस के दौरान भाजपा नेता ने, लोग हो गये चकित…

गयाजी: अक्सर ही कहा जाता है कि पर्व और त्यौहार शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा का प्रतीक होता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गयाजी में जहां रविवार को मुहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया के जुलुस के दौरान भाजपा नेताओं ने बिस्कुट, मिठाई, पेयजल और पौधे कर वितरण किया। गयाजी शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ला में भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने ताजियादारों के बीच बिठाई, बिस्कुट, पेयजल और पौधे का वितरण किया।

भाजपा नेता के इस पहल की लोगों ने काफी सराहना की। लोगों ने कहा कि धार्मिक नगरी गयाजी से गंगा-जमुनी तहजीब का ऐतिहासिक संदेश दिया गया है। वही भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि ताज़िया जुलूस में शामिल लोगों के लिए शीतल पेयजल, शरबत, रुहअफ्ज़ा, बिस्कुट और मिठाइयों की व्यवस्था की गई, ताकि रोज़ेदारों एवं अकीदतमंदों को कोई असुविधा न हो। प्रतिवर्ष इस तरह की व्यवस्था जुलूस में शामिल लोगों के लिए की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि गया जी एक धार्मिक नगरी है और यहां से गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’

इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों के बीच पौधे का भी वितरण किया गया है, ताकि वे लोग एक पेड़ मां के नाम पर लगाए। भारत की सभ्यता और संस्कृति में सभी धर्मों, वर्गों और समुदायों का समान सम्मान है। मोहर्रम एक ऐसा अवसर है, जो बलिदान, समर्पण, सहनशीलता और इंसानियत का प्रतीक है। हज़रत इमाम हुसैन की शहादत हमें अन्याय के खिलाफ डटे रहने और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  नप गये बेउर जेल के तीन कर्मी, गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने किया दावा…

गयाजी से आशीष कुमार की रिपोर्ट