Thursday, July 3, 2025

Related Posts

‘BJP हर चीज का लेना चाहती है श्रेय, पाक से लड़ने के लिए हमारी सेना सक्षम’

कटिहार : कटिहार के सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सेना के शौर्य और पराक्रम को लेकर बीजेपी द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने पर टिप्पणी किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चीज को कैच कराना चाहती है जो श्रेय देश की सेना को जाना चाहिए। उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार लेना चाहती है। पिछली बार 2019 में भी उन्होंने यही काम किया था। मोदी और भाजपा हर चीज को राजनीतिक रंग देने का काम करती है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

'BJP हर चीज का लेना चाहती है श्रेय, पाक से लड़ने के लिए हमारी सेना सक्षम'

पहलगाम घटना के बाद पूरा देश और सभी पार्टियां एकजुट थी – सांसद तारिक अनवर

सांसद तारिक अनवर ने आगे कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश में जो माहौल बना था उसमें सभी राजनीतिक दलों और आम जनता ने एकजुट होकर सरकार का साथ दिया था। अब समय है कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार को केवल श्रेय लेने से बचना चाहिए और सेना को उसका पूरा सम्मान और श्रेय देना चाहिए।

यह भी पढ़े : खालिद अनवर ने कहा- राहुल गांधी कितने भी कर लें दलित छात्र के साथ संवाद, नहीं होगा कुछ…

यह भी देखें :

रतन कुमार की रिपोर्ट