पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज दोपहर एक बजे पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन किया जाएगा। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भिखु भाई दालसानिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होकर चुनावी रणनीति और प्रत्याशियों पर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बिहार प्रभारी एवं अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : चिराग के घर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान व विनोद तावड़े, सीट शेयरिंग को लेकर हो रही है चर्चा




































