रांचीः बीजेपी के झारखंड प्रदेश संगठन प्रभारी सह राज्यसभा के मुख्य सचेतक डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई हजारीबाग पंहुचे. डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई संगठन द्वारा आहूत लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पंहुचे हैं. सम्मेलन में जाने से पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के आवास पहुंचे. साथ ही हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल का कुशलक्षेम जाना. विधायक मनीष जायसवाल ने डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेई और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
लक्ष्मीकांत वाजपेई ने जनसेवा केंद्र के रूप में स्थापित कार्यालय का निरीक्षण कर यहां चलने वाले गतिविधि और क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी ली. यहां विधायक मनीष जायसवाल द्वारा संचालित जरूरतमंद बेटियों के लिए चलाए जा रहे लहंगा वितरण योजना के तहत दो जरूरतमंद बेटियों को अपने हाथों से लहंगा भेंट किया. सदर विधायक सेवा कार्यालय में जनहित के सहूलियत के लिए सुव्यस्थित व्यवस्था को देखकर प्रसंशा की.
मौके पर भाजपा रामगढ़ जिला संगठन प्रभारी शशि भूषण भगत, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, नारायण गुप्ता, अनूप अग्रवाल, विधायक पुत्र करण जायसवाल, दिनेश सिंह राठौड़, अजय कुमार साहू, विजय कुमार, बद्री मेहता, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.