डिजीटल डेस्क : Blast – दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाका। दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाके की सूचना है। यह धमाका गुरूवार को 11.48 बजे हुआ है।
पुलिस को इस धमाके की जानकारी पीसीआर कॉल पर मिली है। धमाका मिठाई दुकान के सामने रेहड़ी वाले के पास होने की सूचना है।
कुछ कदम पर ही एक स्कूल भी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके के लिए रवाना हुई हैं। विस्तृत ब्योरा अभी प्रतीक्षित है।