BNMU की सीनेट बैठक संपन्न, पारित हुआ बजट

BNMU की सीनेट बैठक संपन्न, पारित हुआ बजट

मधेपुरा : मधेपुरा के BNMU की सीनेट की वार्षिक बैठक संपन्न हो गई है। बैठक कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में करीब 10.35 अरब रूपये का बजट पारित किया गया है। बैठक में विवि के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10.35 अरब बजट अनुमोदित किया गया, जिसमें आंतरिक श्रोत से कुल अनुमानित आय एक अरब 83 करोड़ 76 लाख 39 हजार 181 रुपए है जबकि सरकार से 8 अरब 51 करोड़ 92 लाख 41 हजार 806 रुपए दिखाया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमितत हैं इससे छात्रों की पढाई समय पर पूर्ण नहीं होता है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। इसके साथी ही उन्होने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुकंपा के कई मामले लंबित हैं, विश्वविद्यालय एक सप्ताह के अंदर इस पर बैठक कर लंबित मामलों का निष्पादन करे। उन्होंने कहा कि अभी हम काफी सुस्त हैं, हमें अपने कामों में चुस्ती लानी होगी। जब हम व्यवस्थाों में सुधार करेंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें दुआ देगी।

यह भी देखें :  https://22scope.com

रमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: