कोडरमा : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित पंचखेरो डैम में एक ही परिवार के 8 लोगों के डूबने की आशंका
है. हादसा नाव पलटने से हुआ, जिस पर 10 लोग सवार थे.
दो लोग तैर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन बांकी 8 लोगों का पता नहीं चल पाया है.
उनकी तलाश जारी है.
नौका विहार के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार रविवार को खेतो गांव से एक ही परिवार के 9 लोग पचखेरो डैम घूमने आए थे.
वहां नाव पर सवार हुए थे, जिसके बाद नौका विहार के दौरान नाव पलट गया. वही नाविक तैर कर बाहर निकलकर फरार हो गया. इसके साथ ही परिवार का एक सदस्य प्रदीप सिंह भी किसी तरह बाहर आने में सफल रहे. परिवार के अन्य आठ सदस्यों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
ये लोग हैं लापता
वहीं सिताराम यादव (40 वर्ष) व उनके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 वर्ष), हर्षल कुमार (08 वर्ष), बऊवा (05 वर्ष), मृतक शिवम सिंह (17 वर्ष), पलक कुमारी (14 वर्ष) दोनों के पिता प्रदीप सिंह, राहुल (16 वर्ष) अमित (14 वर्ष पिता प्रफुल सिंह) लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर मरकच्चो प्रखंड के सीओ राम सुमन प्रसाद, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव व नावलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा वह भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है.
मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम
फिलहाल मौके पर स्थानीय लोग और मरकच्चो थाना पुलिस मौजूद है. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ मरकच्चो सीईओ राम सुमन प्रसाद पहुंच गए हैं. गोताखोरों की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है. मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं. वहीं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा और गिरिडीह के उपायुक्तों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है और राहत कार्य चलाने को कहा है.
रिपोर्ट: कुमार अमित