Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत…

Bokaro Accident : बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजू-पिरगुल पथ पर सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना भस्की गांव के समीप हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जवाहर घाटी के पास भयंकर हादसा! पुल से नीचे गिरी बोलेरो, दो की मौत… 

Bokaro Accident : चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे थे वापस

मृतकों की पहचान लीपू गांव निवासी हेमंत सोरेन और पेटरवार थाना क्षेत्र के बाधागोड़ा गांव निवासी सुखराम हेंब्रम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन भस्की गांव में आयोजित चड़क पूजा मेला देखकर देर रात अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही सुखराम की बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें- Chatra Accident : संघरी घाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी टेलर दो की दर्दनाक मौत… 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक तीसरा युवक भी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : जस्टिस बीआर गवई बने 52वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ… 

एक साल पहले ही हुई थी हेमंत की शादी

सूचना मिलते ही जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जैनामोड़ के रेफरल अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस… 

परिजनों की मानें तो हेमंत की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe