Bokaro: सड़क किनारे मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bokaro: हरला पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है। यह शव हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9A इस्पात+2 उच्च विद्यालय सेक्टर 9 स्ट्रीट 36 के सड़क किनारे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान चैताटांड गांव निवासी चिंतामणि गोराई के रूप में हुई है। मृतक के पास से कुछ रुपये तथा एक फोन डायरी मिला है, उसी डायरी से मिले नंबर पर संपर्क करने से मृतक का पौत्र विक्की को सूचना दी गयी। मृतक के पौत्र विक्की द्वारा शव की पहचान की गयी है।

Bokaro: वृद्ध का मिला शव

जानकारी के अनुसार, वह अपने रिलेटिव से मिलने चैताटांड़ से निकले थे। वहीं मामले में पुलिस अधिकारी उमेश यादव ने बताया कि शव देखने से लगता है कि इसकी मौत ठंड लगने से हुई है। वैसे शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img