Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Bokaro Encounter : मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेर, बहुत जल्द पूरे झारखंड से नक्सलियों का हो जाएगा खात्मा-डीजीपी…

Bokaro Encounter : बोकारो नक्सली मुठभेड़ को लेकर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बोकारो में कहा कि अब बहुत जल्द नक्सलियों का खात्मा पूरे झारखंड से हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में नक्सलियों का खात्मा लगभग हो चुका है अब जो बाकी बचे हैं उसकी संख्या बहुत कम है। उन्होंने नक्सलियों को हिदायत देते हुए कहा कि नक्सली सेरेंडर करें और अपने ऊपर घोषित इनाम को खुद प्रकार परिवार के साथ जीवन गुजारे।

Bokaro Encounter : मामले की जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता
Bokaro Encounter : मामले की जानकारी देते डीजीपी अनुराग गुप्ता

Bokaro Encounter : एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक से मिलने जा रहे थे नक्सली

बोकारो में नक्सली मुठभेड़ में बीजेपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आज के मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। जिसमें एक महिला नक्सली एरिया कमांडर शांति देवी है और दूसरा मनोज टुडू। उन्होंने कहा कि शांति देवी 15 लाख के इनामी नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है जिसकी गिरफ्तारी बोकारो में की गई थी। इसकी सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया और नक्सलियों की घेराबंदी करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया गया।

उन्होंने कहा कि यह चार-पांच की संख्या में नक्सली थे जो पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में मौजूद है। ये नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के साथ-साथ एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान बोकारो पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया जिसमें कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, जगुआर और जिला बल को शामिल किया गया।

एके-47 राइफल सहित कई सामान बरामद

इसके बाद नक्सलियों की घेराबंदी जड़वा जंगल में की गई। इसी बीच नक्सलियों का पुलिस और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ होने लगी। घंटेभर के मुठभेड़ के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो दो नक्सलियो का शव जंगल में मिला जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। इन नक्सलियों के पास से एक एके-47 राइफल दो इंसास राइफल, एक एलएमजी मैगजीन, दो इंसास मैगजीन दो एक-47 का मैगज़ीन, 158 पीस कारतूस के साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe