Bokaro : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में मंत्री हफीजुल हसन के पिछले दिनों दिए गए बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि उनपर मामला दर्ज होना चाहिए और उन्हें मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक मंत्री जो मंत्री पद की शपथ संविधान के तहत लिए हैं वैसे मंत्रियों के द्वारा कहा गया कि सरिया ऊपर है संविधान से। ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और मंत्री पद से उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस…
Bokaro : हफीजूल को मंत्रीपद से बर्खास्त करना चाहिए

उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं के इस तरह के बयान से समाज में सफेदपोस स्लीपर सेल के तौर पर काम करते हैं और देश को खोखला कर रहे हैं। ऐसे में ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री जी ने जिस तरीके से बयान दिया है जिसमें उन्होंने यह भी कहा है कि मुसलमान कब्र में नहीं है सब्र में है और खून खराबा हो सकती है तो ऐसी मानसिकता वाले को सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि यह भी एक आतंक का पर्याय है। उन्होंने कहा यह झारखंड सरकार कार्रवाई नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- Chatra Accident : चतरा में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल…
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस…
बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन
नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बोकारो में भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही। भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन तेलडीह NH23 के खेदाडीह बस्ती के पास किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के अलावा पूर्व बोकारो विधायक बिरंची नारायण, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के अलावा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Khunti : जंगल में युवक का पेड़ से लटका हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका…
बाबूलाल मरांडी इस दौरान भाजपा के कार्यालय की नींव रखी। पूरे विधि-विधान से भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन किया गया। इस कार्यालय का पहला ईटा भी बाबूलाल मरांडी ने रखा। उन्होंने कहा कि झारखंड के हर जिले में भाजपा कार्यालय का निर्माण हो जाएगा और साल 2025 के अंत तक सभी कार्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय रहने से काम करने में सुविधा होती है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–