Bokaro: पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मास्टरमाइंड असगर अंसारी सहित चार अपराधियों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा सहित लूटा हुआ जेवारत और मोटरसाइकिल एवं जला हुआ डीवीआर को बरामद किया गया है।
Bokaro: अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का खुलासा
यह गिरोह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 15 डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है। पिछले दिनों 31 जनवरी 2025 को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के मानगो स्थित शंकर महतो के घरवालों को बंधक बनाकर 6 से 7 अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसमें 5 से 6 लाख रुपये के जेवरात सहित 40 हजार रुपये नगद समेत सीसीटीवी के डीवीआर को डकैतों ने लूट लिया थी।
Bokaro: डकैती कांड में चार गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित के द्वारा बालीडीह थाना में डकैती का मामला दर्ज किया गया था। इसके आधार पर बोकारो एसपी के निर्देश पर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया था। इस आधार पर छापेमारी कर चार अपराधियों को पकड़ा गया, जिसमें मास्टर माइंड असगर अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, सलमान अंसारी और राजू सोनार को गिरफ्तार किया गया है।
Bokaro: मामले में बोकारो एसपी ने बताया
बोकारो एसपी ने अपने कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि असगर अंसारी, जिस पर बिहार बंगाल और झारखंड में 15 केस दर्ज हैं, अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल से डकैती कांड में जेल से बाहर आया था और फिर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि राजू सोनार के बारे में अपराधीक इतिहास पता किया जा रहा है, लेकिन बाकी पकड़े गए तीनों अपराधियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। साथ ही अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट
Highlights